नव नियुक्त थाना प्रभारी ने संभाला कार्यभार आते ही उन्होंने लिया क्षेत्र का जायजा

गडौरा(महराजगंज) पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने जिले के कई थानों पर तैनात थाना प्रभारियों समेत आरक्षियों का तबादला कर दिया है। एसपी ने कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस विभाग में तबादला एक्सप्रेस चलाया है। पुलिस विभाग में यह बड़ी कार्रवाई है। इस दौरान ठूठीबारी नवागत थाना प्रभारी जय प्रकाश सिंह यादव को बनाया गया। नए थाना प्रभारी ठूठीबारी में आते ही मिनी बाबा धाम इटहिया मंदिर में मत्था टेकने के बाद सोमवार को लगने वाली भीषण भीड़ के मद्देनजर रखते हुए मंदिर परिसर व क्षेत्र का भी जायजा लिया व आवश्यक निर्देश दिया।
इस तबादले में कुल 41 पुलिसकर्मियों का लिस्ट जारी हुआ है। जिसमें नौ इंस्पेक्टर, सोलह सब इंस्पेक्टर और सोलह आरक्षियों का तबादला हुआ है। इसमें एसपी के पीआरओ रहे उप निरीक्षक महेंद्र यादव को सोनौली थानाध्यक्ष बनाया गया है। इस तरह बृजमनगंज, बरगदवा, नौतनवा, कोठीभार, ठूठीबारी, सिंदुरिया पर नए प्रभारी थानाध्यक्ष को एसपी ने तैनात किया है। थानेदार बदल दिए गये
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि जिले के कोठीभार, ठूठीबारी, नौतनवा, बरगदवा, बृजमनगंज, सोनौली के थानेदार बदल दिए गये हैं। कोठीभार के नये थानेदार होंगे मनोज कुमार राय,नौतनवा के थानेदार होंगे सुनील कुमार राय,सुनील कुमार सिंह एसओ बृजमनगंज, चन्द्रहास मिश्रा एसओ बरगदवा,जयप्रकाश सिंह एसओ ठूठीबारी,महेन्द्र यादव एसओ सोनौली,रामकृष्ण यादव प्रभारी,नासिर हुसैन अतिरिक्त निरीक्षक, सिंदुरिया, राजेश पांडेय प्रभारी मीडिया सेल,संजय दुबे प्रभारी जन शिकायत।इनके अलावा 31 अन्य सिपाही व दरोगाओं के तबादले किये गये हैं,

गडौरा संवाददाता अब्बास अली की रिपोर्ट

Check Also

चौकी के सामने से हो रहा चावल की तस्करी प्रशासन पस्त 

🔊 Listen to this   निचलौल(महराजगंज)भारत नेपाल सीमा पर दिन के के उजाले में तस्करी …