सरजू नहर के अधिशासी अभियंता के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश

बृजमनगंज(महराजगंज) विकासखंड बृजमनगंज ग्रामसभा महुलानी में सरजू नहर परियोजना के अंतर्गत सन 2020 में नहर बनाया गया था जोकि महुलानी से रमदयालपुर तक एवं मिश्रौलिया से लेहड़ा तक जाने वाली मेन रोड जाती है उस रोड को तोड़ कर नहर विभाग के द्वारा पुल बनाया गया पुल बनाने के बाद उस पर 2 साल से मिट्टी डाला गया है जिसकी शिकायत कई बार जनसुनवाई एवं मुख्यमंत्री पोर्टल पर किया गया अधिशासी अभियंता के द्वारा 8 अप्रैल 2022 को रिपोर्ट दिया गया जिसमें लिखा गया था कि इस रोड को फिर से डामर रोड में बदलकर सुधार कर दिया जाएगा लेकिन लगभग 2 महीने से ऊपर हो गए नहर विभाग का कोई भी कर्मचारी सड़क निर्माण करने का काम नहीं किया जिस से कुछ समय में आने वाली बरसात से पूरा रास्ता बंद हो जाएगा जिससे ग्रामीणों एवं पैदल चार पहिया मोटरसाइकिल इन सभी को आने जाने में असुविधा होगी कई बार नहर के जे ई फोन पर वार्ता हुई वह कह रहे हैं कि 1 हफ्ते का समय दीजिए लेकिन 2 महीने का समय दिया गया कोई भी कार्यवाही नहीं हुई
आखिर इसके जिम्मेदार कौन हैं जो आम जनता का ध्यान नहीं रख रही है बारिश होने पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो जाता है आखिर कब संबंधित अधिकारी इसका खबर लेंगे।

बृजमनगंज ब्लॉक् प्रभारी अनिल पासवान की रिपोर्ट

Check Also

पति सहित पांच पर दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)परसा मलिक थाना क्षेत्र के परसा मलिक की विवाहिता ने पुलिस …