Breaking News

भारत नेपाल सीमा पर नहीं रुक रही खाद की तस्करी

गडौरा(महाराजगंज) जिले के इंडो नेपाल बॉर्डर पर 85 किलोमीटर लंबाई में आठ थानों सहित एसएसबी के जवानों सहित तमाम सुरक्षा एजेंसियों की मुस्तैद रहने के बावजूद भी यूरिया तथा डाई खाद की कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रही है।
इसके लिए निचलौल क्षेत्र में कई पिकअप से बार बरामद यूरिया तथा डाई खाद यह साबित करता है कि पुलिस की सक्रियता पर कालाबाजारिओं का अवैध धंधा का कोई असर नहीं पड़ रहा है।
इसी तरह कोतवाली थाना ठूठीबारी तथा नौतनवा कोतवाली थाना और कोल्हुई थाने की सीमावर्ती नेपाल के बाजार में भारतीय अथवा नेपाली लोगों द्वारा बाइक टैंपू पिकअप यहां तक की बोलोरो गाड़ी से खाद की कालाबाजारी किए जाने से भारतीय बाजार में भी यूरिया तथा डाई महंगे दाम पर बिक रहे हैं।
उप जिलाधिकारी नौतनवा द्वारा नौतनवा थाने की खनुआ बॉर्डर से कई बार यूरिया खाद बरामद कर पुलिस के हवाले कर करवाई की संस्कृति की गई है। इस अवैध कारोबार में यूरिया खाद की कालाबाजारी करने वाले जहां एक बोरा यूरिया का दाम 340 रूपए देकर नेपाल में ले जाकर 540 रूपए में बेचकर भारतीय किसानों के सामने यूरिया खाद की अभाव बनाए हुए हैं।
इस अवैध कारोबार में पुलिस की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता है। क्योंकि ठूठीबारी कोतवाली तथा नौतनवा कोतवाली में जमे हुए सिपाही और अधिकारियों की साठगांठ रात के अंधेरे में देखी जा सकती है।

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …