प्रधान द्वारा कराया गया पोखरी का सुंदरीकरण

ठूठीबारी (महराजगंज) निचलौल ब्लाक के लोहरौली ग्रामसभा में सरकार के आदेश के अनुसार मनरेगा का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके तहत पोखरी का सुंदरीकरण किया जा रहा है। देश में लॉकडाउन के समय लोगों के रोजगार पर ताला लग गया था। ऐसे में मनरेगा के तहत रोजगार पाने वालों के चेहरे पर खुशी साफ तौर पर देखने को मिल रही है।लॉकडाउन की वजह से दिहाड़ी मजदूरों और कामगारों को अपना पेट पालने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। सरकार ने इस समस्या से निजात पाने के लिए लोगों का रोजगार देने के लिए मनरेगा के कार्यों को शुरू कराने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को ग्रामसभा में मनरेगा के तहत पोखरी के सुंदरीकरण का कार्य शुरू किया गया। करीब 20 से अधिक मजदूर काम पर लगे। इसमें महिला और पुरुष दोनों थे। इस दौरान शारीरिक दूरी का विशेष खयाल रखा जा रहा था। काम मिलने से लोगों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। ग्राम प्रधान श्री कमलेश गोड ने बताया कि मनरेगा का कार्य सही ढंग से कर वाया जा रहा है। नरेगा महिला मेट प्रभावती देवी लोहरौली द्वारा कार्य को शुरू करवाया गया।

ठूठीबारी सवांददाता-महेश रौनियार की रिपोर्ट

Check Also

बजाज सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 सीसी का उद्घाटन

🔊 Listen to this महराजगंज:-जायसवाल मोटर्स निचलौल शोरूम में वर्ल्ड की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम …