छत की कुंडली से लटकता मिला युवक का शव मचा हड़कंप

बृजमनगंज(महराजगंज)बृजमनगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक सुनील उम्र लगभग 35 वर्षीय का शव छत की कुंडी से लटकता मिला। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि मजदूरी करने वाला यह युवक एक सफ्ताह पहले ही अपने घर आया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है।बृजमनगंज थाना क्षेत्र के नयनसर ग्राम सभा के रमजानपुर टोला निवासी सुनील कुमार (उम्र 35 वर्ष) पुत्र सुखई की लाश उसी के घर मे छत के कुंडी से लटकती मिली। युवक द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या करने या हत्या का कयास लगाया जा रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बाहर जाकर मेहनत मजदूरी का काम करता था। और एक सफ्ताह पहले ही अपने घर आया था। चार दिन पहले मृतक की पत्नी असीकला अपने पुत्र अभिषेक (5 वर्ष) के साथ अपने मायके चली गई थी। मृतक के पिता भी आम के बगीचे की रखवारी करते है।घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और पुलिसिया कार्यवाही में जुट गयी।

बृजमनगंज ब्लॉक् प्रभारी-अनिल पासवान की रिपोर्ट

Check Also

पति सहित पांच पर दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)परसा मलिक थाना क्षेत्र के परसा मलिक की विवाहिता ने पुलिस …