गडौरा (महराजगंज) ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भारत नेपाल सीमा पर भरवालिया के पास से एसएसबी की स्पेशल नाका पार्टी ने दो ट्रैक्टर ट्राली के ऊपर 100 कुंटल ले जाए जा रहे स्क्रैप पकड़ कर दो आरोपियों को कस्टम के हवाले कर
दिया सोमवार के दिन दोपहर मे पिलर संख्या 505 (5) नेपाल बॉर्डर से 20 मीटर अंदर दो ट्रैक्टर तालियों पर लादकर स्क्रैप ले जाते समय ट्राली पर सवार जितेंद्र पुत्र विश्वनाथ हाल मुकाम लक्ष्मीपुर खुर्द थाना ठूठीबारी तथा अरशद पुत्र यूनिस हाल मुकाम लक्ष्मीपुर खुर्द थाना ठूठीबारी निवासी स्क्रैप सहित ट्रैक्टर ट्राली को कस्टम के हवाले कर दिया।बताया जाता है कि ट्रैक्टर ट्रालियों लगभग 100 कुंटल स्क्रैप लदा था। जिसमें बैटरी और स्टील के स्क्रैप शामिल है। एसएसबी के जवानों में राकेश कुमार, रामकरण जा, राठौड़ अजीत भाई, धर्मेंद्र कुमार मेहता ,शंभू सरदार , बीएस कोराह, इबूचा सिंह आदि शामिल रहे। बरामद की गई स्क्रैप की कीमत लाखों रुपए बताई जाती है।
गडौरा सवांददाता-अब्बास अली की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News