*वंटानिया मे बनेगा पर्यटकों के लिए रहने का व्यवस्था*

मिठौरा वनग्राम नरसरी 24जो महेशपुर कबेलवा का टोला पड़ता है।वहा के लोगों ने बहुत समय से वहा निवास करते चलेआ रहें हैं।वहा के लोगों ने बताया की यहां बारिस मे चार माह तक कोई कही न आता है न जाता है। क्यों की बारिस मे पूरा गांव डूब जाता है। जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार ने वन ग्राम मे चौपाल लगाकर उनके बातो को सुने और उन्हें आशा दिए की वनग्राम मे अधिक से अधिक विकास किया जायेगा।जिससे यहां के लोगो को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।वही वनग्राम मे बाहर से आये घूमने पर्यटकों को अच्छी सुविधा का व्यवस्था किया जायेगा। यहां वनग्राम कब बसा और कैसे बसा इसकी पूरी कहानी इस गांव के लोगों ने बताया। जिलाधिकारी ने वनटांगिया मे हर कच्ची सड़क को खड़ंजा कराने का आदेश दिए। जिलाधिकारी ने पुरे गांव का भ्रमण करते हुये गांव के लोगों के रहन सहन और वही निर्माण हो रहा प्राथमिक विद्यालय का भी जायजा लिए। यहां पर्यटको के लिए एक आवास बनाया जायेगा जिसमे जंगल के सभी जगहों का नक्सा बनाया जायेगा। मौके पर मौजूद निचलौल उपजिलाधिकारी, निचलौल क्षेत्राधिकारी, मिठौरा खण्ड विकास अधिकारी, निचलौल थानाध्यक्ष सुनील राय समेत कई लोग मौजूद रहे।

 

निचलौल संवाददाता  विजय पाण्डेय की रिपोर्ट।

Check Also

अनुसूचित जाति की महिला की जमीन धोखाधड़ी से बेची फर्जी दस्तावेज से बैनामा, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप

🔊 Listen to this महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) …