समुद्र में मछली पकड़ने जाते समय भारतीय मछुआरा किया पाकिस्तानी सीमा में प्रवेश हुआ गिरफ्तार

बृजमनगंज(महराजगंज)बृजमनगंज थाना अंतर्गत ग्राम बरगाहपुर टोला रामफलजोत निवासी बबलू पुत्र स्वर्गीय मोलहु 25 वर्ष अपना जीवन यापन करने के लिए गुजरात कमाने गए थे। वहां पर उसको समुद्र में मछली मारने का काम मिला समुद्र में मछली मारते हुए वह भूल से स्थानी सीमा में प्रवेश कर गया जहां पर गश्त कर रहे। पाकिस्तान सेना के जवानों ने गिरफ्तार कर लिया और पाकिस्तानी सेना के कब्जे में है जब यह जानकारी परिजनों को हुई तो घर में मां का रो रो कर बुरा हाल है मां का कहना है कि घर मे अकेले यही लड़का कमाने खिलाने वाला था और उसको दिमाग से कोई बीमारी भी जिसका इलाज भी चल रहा था पारिवारिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह कमाने गया था लेकिन नसीब में कुछ और ही था जिला पंचायत प्रतिनिधि राहुल शर्मा के साथ जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार ने पीड़ित की माँ से मुलाकात की और उन्होंने मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर इस मामले को अवगत कराने को कहा और भरपूर सहयोग करने का आश्वासन भी दिया।

बृजमनगंज ब्लाक प्रभारी – अनिल पासवान की रिपोर्ट

Check Also

अनुसूचित जाति की महिला की जमीन धोखाधड़ी से बेची फर्जी दस्तावेज से बैनामा, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप

🔊 Listen to this महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) …