Breaking News

सड़क निर्माण के नाम पर नदी में कई जगहों से हो रहा है अवैध बालू और मिट्टी का खनन

महाराजगंज:- ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के सड़क निर्माण के नाम पर ठेकेदार द्वारा बिना जिला प्रशासन के अनुमति के हरे पेड़ काटे जा रहे है वही मिट्टी और बालू खनन किया जा रहा हैं।प्राप्त समाचार के अनुसार ठूठीबारी से नौतनवा जाने वाली मुख्य मार्ग को जोड़ने के लिए बकुलडीहा से सियाभार तक पक्की सड़क बनाई जा रही है।जिसके वजह से  निर्माण कार्य की आड़ में ठेकेदार द्वारा रास्ते में पड़ने वाले दर्जनों की संख्या में हरे पेड़ वन विभाग के बिना परमिट के काटी जा रही है। इसी तरह बनने वाली सड़क की खुदाई कर निकलने वाले बालू को ट्रैक्टर ट्राली के ऊपर लाद कर खुलेआम बेचा जा रहा है।वही जिस टैक्टर ट्रॉली से दुलाई कार्य की जा रहा उन सभी ट्रैक्टर ट्राली के नंबर प्लेट भी गायब हैं सूत्रों की माने तो इस अवैध कारोबार में तहसील प्रशासन से लगाए कोतवाली पुलिस की संलिप्तता है।स्थानीय ग्रामीणों ने इस संबंध में जिलाधिकारी से इसकी जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कार्यवाही नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन किया जायेगा।इस संबंध में ठूठीबारी कोतवाली के थानाध्यक्ष से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसको रोकने की जिम्मेदारी खनन विभाग की है। यह बता कर उन्होंने पल्ला झाड़ लिया। जब इस संबंध उप जिलाधिकारी नौतनवा राम सजीवन मैर्या से पूछा गया तो उन्होंने ने बताया कि इसके संबंध में उनको कोई जानकारी नहीं है।इस तरह का कार्य हो रहा है तो जांच करा कर दोषियों के ऊपर सख्त कार्यवाही की जाऐगी।वही इब जिला खनन अधिकारी से बात करने की कोशिश किया गया तो उनके सीयूजी नंबर पर फोन नही उठा ।

 

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …