सिंदुरिया(महराजगंज) सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बसन्तपुर खुर्द के समीप देवरिया नारायणी नहर की पटरी पर लगे सागौन के पेड़ों की कटान कर रहे लकड़ी चोरों ने सोमवार की रात को काट रहे थे कि मुखबीर की सूचना पर सिन्दुरिया पुलिस को आता देख लकड़ी चोर फरार हो गये।मौके पर सिन्दुरिया थाने के उपनिरीक्षक अवधेश यादव,गुलाब यादव ने हमराही सिपाहियों के साथ ग्राम सभा बसन्तपुर खुर्द नहर के किनारे पहुंचे ही थे पुलिस को आते देख लकड़ी चोर नहर के किनारे से घने झाड़ियों के बीच से होकर फरार हो गये।इस सम्बंध में कार्यवाहक थाना प्रभारी सिंदुरिया गुलाब यादव ने कहा मामले को वन विभाग को सूचित कर दिया गया है,मामले की जांच की जा रही है।
उप संपादक-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News