Breaking News

विधायक बीरेंद्र चौधरी के आश्वासन पर सात दिन बाद परिजनों ने किया दाह संस्कार

विधायक बनते ही वीरेंद्र चौधरी ने पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन देकर 1 सप्ताह से पड़े बब्लू के लाश का दाह संस्कार कराया।


बृजमनगंज(महराजगंज)जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में इलाज के दौरान हुई एक युवक की मौत के मामले में परिजनों द्वारा गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का केस दर्ज करने व पूरे घटना की सीबीआई से जांच की मांग को लेकर बीते 7 दिनों से शव के साथ परिजन व ग्रामीण धरने पर बैठे थे। वही आज विधायक बनते ही पहले दिन वीरेंद्र चौधरी ने सबसे पहले बृजमनगंज क्षेत्र के इस घटना को संज्ञान लेते हुए ग्रामीणों के बीच पहुंचकर कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद युवक का अंतिम संस्कार करवाया। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के सौराहा गांव स्थित पिपरी टोला निवासी 22 वर्षीय बबलू नामक युवक बीते 1 मार्च को संदिग्ध परिस्थितियों में गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसके बाद गांव के ही कुछ लोगों ने उसे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराने के बाद परिजनों को इसकी सूचना दी। अस्पताल पहुंचे परिजनों ने घायल युवक की हालत गंभीर देख उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले गए। जहां इलाज के दौरान बीते 5 मार्च को उसकी मौत हो गई। मृत युवक के भाई और भाभी का आरोप था कि गांव के ही 3 लोगों ने मिलकर उसके भाई को बुरी तरह मारा-पीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। परिजन व ग्रामीण आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने एवं पूरे घटना की सीबीआई जांच की मांग को लेकर बीते 7 दिनों से मृत युवक का शव लेकर धरने पर बैठे थे। वहीं प्रशासन एवं स्थानीय विधायक द्वारा कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मौके पर मौजूद एसडीएम दिनेश मिश्रा ने बताया कि परिजनों द्वारा की गई सीबीआई जांच की मांग को लेकर उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया है। शासन जो भी आर्थिक सहायता है वह पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराया जाएगा।

ब्लॉक् प्रभारी बृजमनगंज-अनिल पासवान की रिपोर्ट

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …