भारत-नेपाल सीमा पर नेपाली युवक से 70 ग्राम सोना किया जब्त

गडौरा(महराजगंज) भारत-नेपाल सीमा के प्रवेशद्वार पर एक नेपाली युवक के पास लगभग 70 ग्राम सोना जब्त किया गया है। पूछताछ के बाद एसएसबी के जवानों ने जब्त सोना कस्टम विभाग को सौंप दिया है। नेपाली युवक की पहचान पालकोट निवासी सूरज बहादुर के रूप में हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार नेपाल सीमा पर सोनौली के मुख्य गेट पर एसएसबी के इंस्पेक्टर आरएस अहीर अपने सहयोगियों के साथ नेपाल सीमा से भारत में प्रवेश करने वालों की तलाशी ले रहे थे। इस दौरान इस युवक के एक बैग और सूटकेस की एसएसबी के जवानों न तलाशी ली तो उसके पास से माला में पिरोया गया 69.426 ग्राम सोना मिला है।

गडौरा संवाददाता-अब्बास अली की रिपोर्ट

Check Also

खबर का हुआ असर तत्काल हटाया गया तिरंगा झंडा 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज) विकास खंड मिठौरा परिसर में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर …