सपा के बागी पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामप्रकाश सिंह ने थामा कांग्रेश का दामन,दिया वीरेंद्र चौधरी को समर्थन, मुकाबला रोमांचित

बृजमनगंज(महराजगंज) फरेंदा विधानसभा का चुनाव बेहद रोमांचक मोड़ पर उस वक्त पहुच गया जब पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामप्रकाश सिंह ने समाजवादी पार्टी छोड़ कर विधानसभा के काँग्रेस प्रत्यशी वीरेंद्र चौधरी को जीत की मिठाई खिलाकर हजारो की संख्या में उपस्थित लोगों के समक्ष अपना समर्थन दिया।इस समर्थन में उपस्थित जनता ने गगन भेदी नारे लगाए।समाज वादी पार्टी के प्रबल दावेदार रामप्रकाश सिंह का शीर्ष नेतृत्व द्वारा उपेक्षित किया जाना व उनका टिकट काटना काँग्रेस प्रत्यशी वीरेंद्र चौधरी के लिए संजीवनी साबित हुआ।पूर्व प्रमुख द्वारा समर्थन के दौरान उपस्थित काँग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी भावुक हो गए।ऐसे विशाल ह्रदय वाले बड़े भाई रामप्रकाश सिंह का मै आजीवन आभारी रहूंगा और आज के इस पल को जन्म जन्म तक नही भूल पाऊँगा।इस दौरान एडवाकेट विजय सिंह,धानी ब्लॉक के पूर्व प्रधान गोपाल सिंह,कृष्ण मोहन सिंह,रूपेश सिंह,जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव उर्फ पप्पू सहित पूर्व प्रधान, वर्तमान प्रधान ,बीडीसी सहित हजारो लोग उपस्थित रहे।

बृजमनगंज ब्लॉक प्रभारी-अनिल पासवान की रिपोर्ट

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …