विधायक बने तो नहीं लेंगे तनख्वाह-वीरेंद्र चौधरी

क्षेत्र की जनता के हित में खर्च होगी धनराशि

फरेंदा(महराजगंज) कांग्रेस पार्टी के विधायक पद के प्रत्याशी उत्तर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी जी ने फरेन्दा की राजनीति में एक नया अध्याय जोड़ा है।उन्होंने स्पष्ट रूप से ऐलान किया है कि विधायक बनने पर मै जनता के हित में, महिलाओं के सुरक्षा के हित मे कार्य करने के लिए अपनी पांच साल के तनख्वाह को जनता के हित खर्ज करूंगा।इस अवसर पर डा.अजय चौधरी, विनय तिवारी ,शिवा, राव,सहित अन्य लोगो ने इनके फैसले की प्रसंसा की ।

जिला प्रभारी महराजगंज-राम प्रवेश यादव की रिपोर्ट

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …