फरेंदा विधानसभा मे भाजपा प्रत्याशी बजरंग बहादुर की जीत की राह हुई आसान

बृजमनगंज(महराजगंज)जिले में छठवें चरण में तीन मार्च को मतदान होना है ऐसे में लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने अपने उम्मीदवार को मैदान में उतार दिया है। फरेंदा विधानसभा से कुल नौ गव प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। जिनमे मुख्य रूप से भाजपा से बजरंग बहादुर सिंह, कांग्रेस से वीरेंद्र चौधरी, बसपा से ई. ईशु चौरसिया, सपा से शंखलाल माझी व आप से डॉ. राजन यादव मैदान में है।
सभी प्रत्याशीयों में इन दिनों भाजपा के बजरंग बहादुर सिंह सबसे मजबूत स्थिति में माने जा रहे है।
कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी पांच बार से चुनाव लड़ रहे है। 2017 विधानसभा चुनाव के दौरान सपा व कांग्रेस के गठबंधन होने के बावजूद चुनाव नही जीत पाए। जबकि बसपा से ईशु चौरसिया नए चेहरे के रूप में प्रत्याशी के तौर पर है। हालांकि ईशु चौरसिया भाजपा मे रही और भाजपा से टिकट न मिलने पर बसपा में शामिल हुई। तथा सपा से क्षेत्र के कई दावेदार टिकट की रेस में थे। लंबे इंतजार के बाद सपा ने स्थानीय किसी दावेदार को टिकट न देकर पूर्व मंत्री शंखलाल माझी को प्रत्याशी बनाया। सपा का प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र का ना होने के कारण लोगों में काफी रोष है इसलिए सपा प्रत्याशी को अपने कार्यकर्ताओं का साथ मिलता नजर नहीं आ रहा है।ऐसे में सपा में भी अंतर कलह देखने को मिल सकता है। सपा कार्यकर्ता भी अंदर से बाहरी प्रत्याशी का विरोध जता रहे है। सूत्रों के मुताबिक सपा के कुछ मजबूत नेता भी अब अंदर से भाजपा प्रत्याशी का समर्थन करने की बात कर रहे है। ऐसे में भाजपा प्रत्याशी बजरंग बहादुर सिंह की जीत की राह आसान हो गई है।

बृजमनगंज ब्लॉक प्रभारी-अनिल पासवान की रिपोर्ट

Check Also

बजाज सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 सीसी का उद्घाटन

🔊 Listen to this महराजगंज:-जायसवाल मोटर्स निचलौल शोरूम में वर्ल्ड की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम …