तकनीक सहायक के आकस्मिक निधन पर ब्लॉक परिसर में शोक सभा का आयोजन

सिंदुरिया(महराजगंज)ब्लाक कार्यालय मिठौरा में कार्यरत टेक्नीशियन सहायक शिव कुमार गुप्त के आकस्मिक निधन पर क्षेत्र के ग्राम प्रधान व ब्लाक कर्मचारियों की उपस्थिति में ब्लाक कार्यालय मिठौरा के सामने शोक सभा का आयोजन किया गया। टेक्नीशियन सहायक शिव कुमार गुप्त के मृत आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन रहकर ईश्वर से प्रार्थना की गयी। प्रमुख प्रतिनिधि राम हरख गुप्त ने कहा शिव कुमार गुप्त हम सभी मे लोकप्रिय थे।उनकी कमी को पूरी नही की जा सकती। मधुर वाणी सौम्य विचार उनकी पहचान थी।इस अवसर पर सन्तमुनि त्रिपाठी,रघुनाथ पटेल,अभय पटेल,घनश्याम गुप्त, अजय सिंह,दीपक पांडेय,मनोज गुप्ता,सुभाष चंद पांडेय,शतेन्द्र गौतम,शिवनाथ,बृज मोहन गौड़,दयानन्द चौधरी,अभय पटेल,राम किशुन गुप्ता,इम्तेयाज अहमद,संजय गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

उप संपादक-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

पति सहित पांच पर दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)परसा मलिक थाना क्षेत्र के परसा मलिक की विवाहिता ने पुलिस …