5 कुन्तल लहन सहित 25 लीटर अबैध शराब बरामद,3भट्ठियां तोड़ी गयी

बस्ती(ब्यूरो)सन्निकट विधान सभा चुनाव को दृष्टिगत करते हुए,अपर मुख्य सचिव आबकारी व आबकारी आयुक्त उत्तर-प्रदेश प्रयागराज के आदेशानुसार चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत आज मंगलवार को संयुक्त आबकारी आयुक्त गोरखपुर जोन गोरखपुर व उप आबकारी आयुक्त बस्ती प्रभार बस्ती के निर्देशन मे एवं जिला आबकारी अधिकारी बस्ती व सहायक आबकारी आयुक्त बस्ती प्रवर्तन-1के नेतृत्व में आबकारी टीम द्वारा परसरामपुर थानान्तर्गत संदिग्ध ग्राम-नरायनपुर,करिगहना में दवीश दिया गया।दबिश के दौरान मौके से 500 किलोग्राम लहन व शराब बनाने के उपकरण तथा 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया, साथ ही 3भट्ठियां तोड़ी गयी लहन को मौके पर नष्ट करा दिया गया। शराब को जप्त कर लिया गया साथ हीआबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 2अभियोग पंजिकृत किया गया।

बस्ती मण्डल प्रभारी- पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Check Also

मुंबई से घर लौट रहे युवक का रेलवे ट्रैक पर मिला शव

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा बरवा राजा बरईपट्टी गांव के …