निचलौल(महराजगंज)आम आदमी पार्टी से सिसवा विधान सभा 317 के प्रत्याशी रामकुमार पटेल ने निचलौल में प्रेस कांफ्रेंस किया। और कहा कि जनता ने मुझे मौका दिया तो नगर पंचायत निचलौल को नगर पालिका बनाऊंगा। ठूठीबारी को नगर पंचायत का दर्जा दिलाऊंगा। सिसवा को तहसील बनाऊंगा निचलौल में किसान डिग्री कालेज के नाम से जो
जमीन है उस पर कॉलेज बनवाने का प्रयास करूंगा गड़ौरा चीनी मिल पर किसानों का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान कराने की प्रयास करूंगा झरवलिया से मैरी गोसदन व बकुल्डीहा से सुकरहर के बीच में टूटा हुआ पुल का नया निर्माण कराऊंगा निचलौल में नया आधार कार्ड नहीं बन रहा नया आधार कार्ड बनवाने हेतु तत्काल नया आधार कार्ड सेंटर खुलवाने की प्रयास करूंगा सिसवा विधान सभा में जितनी भी सड़के छतीग्रस्त हैं उनका नया निर्माण कराया जाएगा हजारों एकड़ सीलिंग की जमीन है जिसे भूमिहीनों व गरीबों में बटवाया जाएगा प्रेस कांफ्रेंस में जाहिद अली, राधेश्याम यादव खुरशेद मलिक, अजीत पटेल हरेंद्र सिंह, शैलेश गुप्ता, सत्तार अली जावेद, अहमद, अशोक तिवारी, तेरस, आशिक अली ग्यासुद्दीन गोविंद, फकरुद्दीन जयप्रकाश, अमित, अज्जू अंसारी आदि दो दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
निचलौल तहसील प्रभारी -विजय पाण्डेय की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News