कोतवाल बलिराज शाही ने किया पैदल मार्च

शराब के ठेके पर की चेकिंग

कोंच(जालौन)पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के निर्देश पर सोमवार को कोतवाली बलिराज शाही की अगुवाई में शाम के समय नगर के प्रमुख तिराहा से पैदल मार्च किया गया ओर इसके बाद कोत वाली के प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही ने रेलवे क्रासिंग के पास मुख्य मार्ग पर स्थित देशी शराब के ठेके पर चैकिंग की और ठेके पर बिक्री रजिस्टर व स्टॉक आदि को भी चेक किया और पैदल मार्च उन्होंने सड़क पर खड़े कुछ वाहनों को भी चेक किया इस दौरान प्रभारी निरीक्षक बलि राज शाही ने बताया है कि पैदल गस्त में लोगो को उनकी सुरक्षा का आभास कराना है इस पैदल मार्च सब इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह हेड कांस्टेविल शिवकरन सिंह सिपाही सुरेश कुमार विकास पटेल सत्येंद्र सिंह योगेंद कुमार प्राशन्त कुमार राजेश कुमार वर्मा पारुल सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

जिला प्रभारी जालौन – पवन कुमार राठौर की रिपोर्ट

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …