Breaking News

तैलिक महासंघ की आवश्यक बैठक सम्पन्न

बैठक मे तमाम मुद्दो पर चर्चा की गई

समाज के विकास लिये बैठक जरूरी अनूप राठौर

कोंच(जालौन)नगर के ग़ांधी नगर में स्थित श्री अवध बिहारी लाल जी के मंदिर में तैलिक महासंघ की एक आवश्यक बैठक बुलाई गई इस बैठक की अध्यक्षता तैलिक महासंघ के प्रदेश महामन्त्री महेंद्र राठौर क्योलरी ने की इस बैठक में बोलते हुए महामन्त्री महेंद राठौर ने कहा कि इस महासंघ में सभी को जोड़ने के लिये कार्य किया जा रहा है और संघ को मजबूत बनाना ही उनका उद्देश्य है लेकिन यह बिना समाज के सहयोग के नही हो सकता है बैठक में राम अवतार राठौर उरई ने कहा कि आज समाज को देखना व सोचना होगा कि कोंन राजनेतिक दल समाज का हितेषी है कार्यवाहक जिलाध्यक्ष अनूप राठौर अंडा ने कहा कि महासंघ को ओर अधिक ताकतबर बनाने के लिये पूरी समाज को सहयोग करना पड़ेगा तभी समाज की पहचान होगी आज प्रदेश सरकार, जो समाज के लिये कुछ भी नही कर रही है इस लिये समाज को अपनी ताकत दिखानी होगी बैठक में हरनारायण राठौर जिला अध्यक्ष ड़ा भगवान सिंह राठौर बसीठ , लक्ष्मीनारायण राठौर धर्मपुरा महामंत्री, सन्दीप राठौर , रामबिहारी राठौर जिला उपाध्यक्ष मुकेश राठौर जिलामंत्री जगदीश राठौर सिकरी प्रदीप राठौर जेतपुरा ब्लाक अध्यक्ष सुशील राठौर सरावन प्रदेश सचिब महावीर शरण राठौर पचीपुरी ब्लॉक प्रवक्ता प्रदीप राठौर उरई इंदजीत राठौर एडवोकेट प्रेस से रोहित राठौर पन्यारा प्रवक्ता राहुल राठौर पवन राठौर आदि ने अपने अपने विचार रखे बैठक में सामाजिक चिंतन और राजनैतिक चर्चा की गई आने वाले विधानसभा के चुनाव में किस पर भरोसा किया जाये मंथन किया गया और एक साथ चलने की सहमति बनी इस बैठक में सन्तोष राठौर धर्मेंद्र राठौर राजेश साहू टिंकू पंकज राठौर राजवीर सिंह सतीश राठौर तीतरा दिनेश राठौर बरोदा मनीराम राठौर सिकरी सोबरन सिंह राठौर जुमलापुर राम गोपाल राठौर राजा हिमांशु राठौर हरगोविंद राठौर ठेकेदार रामस्वरुप राठौर अशोक कुमार क्योलारी सन्दीप राठौर रामपुरा अवधेश राठौर धरमपुरा सुंदर सिंह तजपुरा मनोज राठौर जिल्द साज योगी अरविंद राठौर अटल राजेन्द्र पाल सिंह ब्लाक अध्यक्ष कुठोन्द आशीष राठौर कुठोन्द अभिलाख सिंह राठौर कुठोद हरिकेश राठौर आदि समाज व संघ से जुड़े लोग मौजूद रहे सफल संचालन मुकेश राठोर डीजे ने किया।

जिला प्रभारी इटावा-पवन राठौर की रिपोर्ट

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …