चकरोड भराई के नाम पर चकरोड काट कर किया जा रहा बराबर

सिंदुरिया(महराजगंज) विकास खण्ड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा मोरवन में चकरोड भराई के नाम पर सिर्फ चकरोड को काट बराबर कर खानापूर्ति करने का मामला सामने आया है।अधिकतर ग्राम सभाओं के विकास मात्र एक छलावा दिख रहा है जिसे ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी कच्ची कामों में लूट का योजना बना दिए है। लूट कुछ इस कदर है।

ग्राम सभा मोरवन में प्रभु बनिया के खेत से लगभग 150 मीटर चकरोड भराई का काम हो रहा हैं। मनरेगा कार्य से कराने वाले चकरोड भराई के नाम पर चकरोड को काटकर बराबर करके खानापूर्ति की गई है। जबकि उस चकरोड पर मिट्टी डाला जाना चाहिए। सरकार तो लाखों दावे करती नजर आ रही है भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के लिए किन्तु इन्ही के कर्मचारी इस पर पानी फेरने का कार्य कर रहें है ।वही जब डीसी मनरेगा अनिल चौधरी से पुझा गया तो उन्होंने ने बताया कि जाँच के लिए जेई एम आई औरनजेब को आदेश दिया।जाँच रिपोर्ट मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

उप संपादक-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

अनुसूचित जाति की महिला की जमीन धोखाधड़ी से बेची फर्जी दस्तावेज से बैनामा, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप

🔊 Listen to this महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) …