सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खण्ड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम भागाटार में जय माँ सन्तोषी मेले का माँ सन्तोषी के पूजन के साथ पट खोलकर शुभारम्भ हुआ।जय माँ सन्तोषी मेला समिति के अध्यक्ष मुन्ना निगम ने बताया बिगत बीस वर्षों से जय माँ सन्तोषी मेले का आयोजन समस्त ग्रामीणों के सहयोग से हो रहा है।सत्रह दिसम्बर से बाइजयस दिसम्बर तक चलेगा। मेले का आकर्षण का केंद्र माँ सन्तोषी की भव्य मूर्ति है।जो तीस फिट ऊंचा पांडाल में स्थापित किया गया है। रामलीला मंडल के कलाकार दिन और रात में राम लीला का मंचन करेंगे। इस अवसर परकन्हैया चौबे,धर्मेंद्र गुप्ता,राजू,बैजू,अंकुर,दीपू आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
