सिंदुरिया (महराजगंज)।सिन्दुरिया थाने पर बुधवार को वादी संवाद दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने पहुँचकर वहाँ पर पहुँचे वादियों से संवाद किया। इस दौरान पाँच वादियों के मामले को सुना और उन सबको आश्वस्त करते हुए उनको संतुष्ट किया।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वादी संवाद दिवस का उद्देश्य फरियादियों को उचित न्याय दिलाना ही हमारी प्राथमिकता है।उन लोगों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाय। थानों पर कोई भी मामला आये तो उस पर सभी पुलिस कर्मी गंभीरता से कार्य कार्य करे। इस अवसर पर एसओ रामकृष्ण यादव,एसआई ओमप्रकाश गुप्ता, गुलाब यादव,आर. सी.वरुण, दुर्गेश गिरी, आदित्य, चंद्रभूषण तिवारी, सहित समस्त पुलिस कर्मियों के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।
उप संपादक-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News