रेंढ़र क्षेत्र मे गलत कार्य किसी भी तरह से नही होने देंगे-अशोक कुमार सिंह
कोंच(जालौन) रेंढर थाने में थानाध्यक्ष के पद पर सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह ने कार्यभार संभाल लिया है उन्होने पहले सभी स्टाफ के लोगो से परिचय प्राप्त किया फिर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों को बताया कि पुलिस अधीक्षक ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उसे वह बखूबी और इमानदारी से निभाएंगे क्षेत्र में आमन चैन बनाए रखना उनकी प्राथमिकता होगी क्षेत्र में अवैध व्यापार पर अंकुश लगाया जायेगा क्षेत्र में अपराधी,टाइप के लोग क्षेत्र छोड़ कर भाग जाए वरना ऐसे लोगों की जगह सलाखों के पीछे होगी पीड़ित बिना किसी के सिफारिश व दलाल के सीधा हमारे पास आकर अपनी समस्या बताएं उसकी समस्या का पूर्ण समाधान किया जाएगा थाने पर आए हर पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा क्षेत्रीय आम व्यक्तियों को अगर कोई अराजक तत्व जैसा व्यक्ति नजर आए तो बेहिचक उनको फोन कर सूचना दें जिसको तुरंत संज्ञान में लिया जाए इस अवसर पर एसएसआई शीलबन्त सिंह एस आई विनोद कुमार सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
जिला प्रभारी जालौन-पवन राठौर की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News