महिला सशक्तिकरण की उड़ाई जा रही धज्जियां
फरेंदा(महराजगंज)सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी दिन प्रतिदिन विवादों में गहराता चला जा रहा है। चिकित्सीय सेवाएं बदहाल हुई पड़ी है। सूत्रों के मुताबिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पर प्रसव कराने की जिम्मेदारी दाइयों की है वहीं चौकीदार कम स्वीपर द्वारा दवा वितरण ,मरहम पट्टी व इंजेक्शन लगाने का कार्य कराया जाता है। शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में एक ऐसा मामला आया है जो सरकार की मंशा के विपरीत महिला सशक्तिकरण की धज्जियां उड़ा गया। स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात संविदा कर्मी दिनेश वर्मा बनकटी में तैनात दाई सरस्वती व स्टाफ नर्स पर अभद्र टिप्पणी करता नजर आया। जिस से आहत होकर स्टाफ नर्स रोती रही। वही दाई ने कहा कि संविदा कर्मी दिनेश प्रत्येक दिन अपने कक्ष में बैठने की बजाए अपने ड्यूटी के प्रति समर्पित होने की बजाय डिलीवरी कक्ष व स्टाफ नर्स के कामों में हस्तक्षेप करता रहता है और अपनी मनमानी करने को हमें मजबूर करता है। ताई ने आरोप लगाते हुए कहा दिनेश ने आज हद कर दी उसने हमें और स्टाफ नर्स बहुत बुरा भला कहा जिससे हम काफी आहत हैं हम इसकी शिकायत जिले के उच्चाधिकारियों से करेंगे ताकि हमें दोबारा तरह अपमानित ना होना पड़े। वहीं मरीजों की सुविधा के लिए लगाए गए सोलर लाइट परिसर से गायब हो गए हैं इस संबंध में पूर्व विधायक विनोद तिवारी ने बताया कि 2016-17 मैं मरीज की सुविधा के लिए अस्पताल परिसर को हमने चार सोलर लाइट अस्पताल परिसर में लगवाया था और अल्ट्रासाउंड मशीन भी उपलब्ध कराई थी। अल्ट्रासाउंड का मशीन अभी भी बंद पड़ा है इसका संचालन वर्तमान सरकार व जनप्रतिनिधि नहीं करा सके वही सोलर पैनल भी परिसर से गायब हो गया है। उन्होंने कहा कि यदि जांच कर पुनः सोलर पैनल नहीं लगाया गया तो इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से कर कार्रवाई कराई जाएगी। इस संबंध में अधीक्षक उमेश चंद्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम छुट्टी पर हैं यदि किसी ने कर्मचारियों के साथ अभद्र टिप्पणी की है तो जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी।
फरेंदा तहसील प्रभारी- सतीश कुमार चौरसिया की रिपोर्ट