संतकबीरनगर(ब्यूरो) मेहदावल तहसील क्षेत्र के बखिरा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बरडांड़ निवासी दीवान चंद विश्वकर्मा लखनऊ से पढ़ाई कर दिल्ली के फरीदाबाद में ऑटोमोबाइल इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे । उन्हें ब्लड प्रेशर की हल्की-फुल्की परेशानी हुई तो चेकअप कराने के लिए उन्हें दिल्ली के एक हॉस्पिटल में ले गए । जहां दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हो गया । उनके निधन की समाचार सुनते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया । ई० दीवान चंद विश्वकर्मा के निधन की खबर जब उनके घर वालों को हुई तो सभी लोग सन्न रह गए मानो उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई हो,चारों तरफ अंधेरा छा गया, उनके असामयिक निधन से पूरा गांव सिहर उठा । उनके बड़े भाई सुभाष चंद्र विश्वकर्मा किसी तरह से उनके निवास लखनऊ पहुंचे । उन्होंने बताया कि हम सबका चहेता,लाडला, प्राणों से प्यारा, छोटा भाई दीवान चंद विश्वकर्मा हम लोगो को अकेला छोड़कर इस दुनिया से चला गया । आगे सुभाष चंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली से लखनऊ लाया जा रहा है वहां से गृह जनपद संत कबीर नगर के ग्राम पंचायत बरडांड़ उनके घर लाया जाएगा । वहीं पर उनके परिजनों एवं नात- रिश्तेदारों को अंतिम दर्शन के उपरांत उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा ।
जिला प्रभारी संतकबीरनगर-राजकपूर गौतम की रिपोर्ट