हिरण का मांस बरामद बरामद होने पर वन विभाग ने आठ लोगों को किया गिरफ्तार,जाच शुरू

चौक(महराजगंज)हिरण के शिकार की आशंका पर वन विभाग के अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई। मौके से आठ लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। इस दौरान पांच किलो हिरण का मां बरामद हुआ है।चौक रेंज गेट पर ताला जड़ा मिला।चौक रेंज के जंगलों में हिरण के शिकार होने की खबर मिलते ही वन विभाग के अधिकारी बेचैन हो गए। यहां हिरण के मांस के साथ आठ लोगों को वन विभाग ने पकड़ लिया है। इन सभी लोगों से रेंज परिसर में पूछताछ की गई। इस दौरान मुख्य द्वार पर ताला बंद कर दिया गया। हिरण का मांस मिलने के बाद से ही अधिकारी इस पर कुछ बोलने से कतरा रहे हैं।जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह चौक रेंज गेट पर ताला जड़ा मिला। अधिकारियों की टीम अंदर कुछ लोगों से पूछताछ कर रही थी। सूत्रों ने बताया कि हिरण का मांस मंगलवार की रात में ही बरामद हुआ है। पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। रेंज परिसर के अंदर किसी को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। डीएफओ पुष्पा कुमार कांधला आरोपियों से पूछताछ करने में जुटे हैं।डीएफओ पुष्प कुमार कांधला ने बताया कि पांच किलो हिरण का मांस बरामद हुआ है। साथ ही आठ लोगों को गिरफ्तार कर वन्य जीव अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

चौक सवांददाता-रईस आलम की रिपोर्ट

Check Also

आरबीएस के टीम के सदस्य कर रहे ओपीडी

🔊 Listen to this महराजगंज:-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में आरबीएसके टीम द्वारा विद्यालय व आंगनबाड़ी …