महराजगंज(ब्यूरो)विकास खण्ड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा सिहुली परसा गांव में आयोजित श्री रामलीला के दूसरे दिन क्षेत्र के सिसवा विधान सभा प्रत्याशी वरिष्ठ सपा नेता गौरीशंकर गुप्ता (फौजी भईया) ने सोमवार रात्रि में रामलीला मंच का फीता काटकर उद्घाटन किया।उन्होंने कहा कि हम सबको मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए, तभी हम सबका उद्धार होगा।इस अवसर पर रामलीला के अध्यक्ष एवं प्रधान प्रतिनिधि नागेंद्र गुप्ता एवं उपाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद मौजूद रहे।अपने संबोधन में फौजी भईया ने कहा कि जहां एक तरफ अयोध्या में जन्मे मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने अपने बाल लीला से ऋषि-मुनियों के साथ देवी देवताओं का मन मोह लिया और अपना भक्त बना लिया। उसी तरह हम सबको अपने कार्य व्यवहार से सभी का दिल जीत लेना चाहिए। दूसरे दिन की रामलीला के मंचन में अयोध्या की राजा राजा दशरथ के यहां राम, लक्ष्मण,भरत ,शत्रुघ्न जन्म के मंचन से ताड़का वध की लीला का मंचन किया गया। इस अवसर पर रामलीला अध्यक्ष नागेंद्र गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य अमरनाथ तिवारी, बालमुकुंद, सिकंदर सिंह, गणेश राव, घनश्याम विश्वकर्मा, अनिल गुप्ता- जिलाध्यक्ष साहू समाज, ब्रह्माननंद गुप्ता-सरंक्षक साहू समाज, राजेश साहू, गोविन्द गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Star Public News Online Latest News