ठूठीबारी(महराजगंज) ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के राजाबारी में मेन रोड पर फसल काटकर रखी हुई फसल अज्ञात कारणों से रात में आग लग गई। जिससे आधा एकड़ से ज्यादा खेत की फसल जलकर खाक हो गया। सुबह जब देखा गया तो फसल जल हुआ था। जब जानकारी छेदी रौनियार ठूठीबारी निवासी को जब पता चला तो कोतवाली में तहरीर देकर जांच की मांग की।वही थानाअध्यक्ष संजय दुबे का कहना है कि रात में फसल किसी कारण बस जल गया पूछताछ की जा रही है।
ठूठीबारी संवाददाता महेश रौनियार की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News