बृजमनगंज(महाराजगंज) बृजमनगंज ब्लॉक में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज विभिन्न मांगों को लेकर समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी मांग को शासन तक पहुंचाने के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे स्वास्थ्य संविदा कर्मियों द्वारा अपनी मांग को लेकर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी संतोष दुबे को ज्ञापन भी सौंपा। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में लगभग एक लाख की संख्या में संविदा कर्मचारी चिकित्सक पैरामेडिकल मैनेजमेंट व अन्य के लगभग दो लाख की संख्या में आशा बहू कार्य कर रही है पिछले 2 वर्षों से कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी व कोविड टीका करण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में निरंतर अपनी सेवा प्रदान कर पूर्ण योगदान दे रहे हैं जिसके दौरान संविदा कर्मचारियों से प्रत्येक राजकीय अवकाश में साप्ताहिक अवकाश मे भी विभागीय कार्य लिया जा रहा है। स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों द्वारा उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले 7 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू किया गया है जिसमें प्रथम मांग समस्त संविदा कर्मचारियों को समायोजन कर नियमित किया जाए दूसरा समान पद पर समान वेतन दिया जाए। तीसरा सातवां वेतन आयोग का लाभ जैसे महंगाई भत्ता व अन्य लाभ प्रदान किया जाए। चौथा रिक्त पदों पर गैर जनपद स्थानांतरण किया जाए ।पांचवा आउट सोर्स प्रक्रिया को समाप्त किया जाए ।छठवां बीमा पॉलिसी किसी भी कर्मचारी की मृत्यु हो जाने पर उसके परिवार को एक संतोषजनक आर्थिक सहायता प्राप्त हो सके आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाया जाए निशुल्क इलाज प्राप्त हो सके तथा सातवां स्वास्थ्य विभाग की समस्त योजनाओं का लाभ समुदाय के अंतिम व्यक्तियों तक पहुंचाने में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली आशा बहुओं को एक नियत मानदेय निर्धारित किया जाए जिससे उनके भी परिवार का भरण पोषण सुगमता से हो सके।इस संबंध में बीसीपीएम विनोद कुमार ने बताया कि पिछले तीन महीने पूर्व शासन द्वारा तीन मांगों पर सहमति बनी हुई थी परन्तु अब तक अमल नहीं किया गया न ही किसी पालसी को लागू किया गया।बृजमनगंज ब्लाक स्तर पर एएनएम संघ का गठन किया गया।एएनएम संघ की महामंत्री संध्या कुशवाहा ने अपनी पीडा बताते हुए कहा कि हम सब स्वास्थ्य कर्मचारी दूर दूर से आये हुए हैं जितना हमें वेतन मिलता है उससे ज्यादा ट्रेवल मे ही खर्च हो जाता हैं शासन से हमारी मांग है हमलोगों को नियमित किया जाय तथा जिन जनपद के निवासी हैं उसी जनपद में स्थानांतरित किया जाय।इस दौरान बीसीपीएम विनोद कुमार, अनवर, चंद्र प्रकाश चौधरी, पवन, गणेश सिंह, एएनएम मंजू शोभा विनीता नीलम सिंधु, शीबा अर्चना, नीता, निशा, ज्योति, संगीता सहित सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
बृजमनगंज ब्लॉक प्रभारी-अनिल पासवान की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News