एनसीसी की स्थापना दिवस के अवसर पर एनसीसी के कैडेट्स द्वारा परेड किया गया

चौक (महाराजगंज)स्थानीय नगर पंचायत चौक के महाविद्यालय में गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ महाविद्यालय, चौक बाजार, महाराजगंज में एनसीसी की स्थापना दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्रांगण में एनसीसी के कैडेट्स द्वारा परेड किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय के सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें *मुख्य वक्ता* के रूप में उपस्थित दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कालेज चौक बाजार, महाराजगंज के प्रधानाचार्य *डॉ. हरिन्द्र यादव* ने कहा कि भारत मे एनसीसी की स्थापना 16 अप्रैल 1948 में राष्ट्रीय अधिनियम के तहत हुई। एनसीसी दिवस हर वर्ष नवंबर के चौथे रविवार को मनाया जाता है। इसका ध्वज तीन रंगों से मिलकर बना है। यह लाल, नीला और आसमानी रंग का मिश्रण है। इसका लाल रंग थल सेना, नीला वायु सेना और आसमानी नौसेना को दर्शाता है। NCC (एनसीसी) भारत का एक सैन्य कैडेट कोर है जो स्कूल और कॉलेज के छात्रों को सेना, नौसेना और वायु सेना के लिए उपयुक्त सैन्य प्रशिक्षण प्रदान करता है। यह 3 साल का एक कोर्स टाइप होता है जिसे पूरा करने पर योग्यता अनुसार सर्टिफिकेट भी मिलता है। ये ना मानिए कि इसे ज्वाॅइन करने वाला छात्र फौजी ही बन जाता है। इसका मुख्य सूत्र व मोटो *एकता और अनुशासन* है। इसका निर्माण छात्रों में देश के प्रति सेवा भाव को जाग्रत करने के लिए किया गया है। इसके साथ ही एकता और अनुशासन को बनाये रखने में इसका महत्वपूर्ण योगदान है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बसंत नारायण सिंह, डॉ. रामपाल यादव, डॉ. सरोज रंजन, श्री दीपेंद्र पाण्डेय, श्री शैलेंद्र भारती, श्रीमती प्रतिमा गुप्ता, श्री मनोज नाथ योगेश्वर, श्री अजय त्रिपाठी, श्री विजय भारती आदि लोग मौजूद रहे।

चौक संवाददाता-रईश आलम की रिपोर्ट

Check Also

निजी अस्पतालों की ओर धकेली जा रहीं गर्भवती महिलाएँ

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निचलौल में गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल में …