फरेन्दा(महराजगंज)- फरेंदा थाना क्षेत्र के बाजार डीह टोला धुसिया निवासी सुमित्रा देवी पत्नी लाले प्रजापति ने फरेंदा थाने में लिखित शिकायत पत्र देकर अवगत कराया हैं कि 25 नवंबर को गांव के ही विक्की सिंह पुत्र अपरवल सिंह ने कहा कि चलो आलू की बुवाई करा दो, हम प्राथिर्नी नहीं गई।उसी बात से नाराज मुझे भद्दी- भद्दी गाली देने लगा और कहा कि नहीं चलोगी तो तुम्हारे घर में आग लगा दूंगा और तुम्हारी कुम्हार गीरी सब निकाल दूगां, उक्त बातें कहते हुए चला गया। फिर से 26 नवम्बर 2021 को आया और गालियाँ देने लगा, उसी समय 3:30 बजे दिन में झोपड़ी को माचिस से आग लगा दी, जिससे मेरे झोपड़ी व उसमे रखा पूरा समान जलकर राख हो गई, जिससे हम प्राथिर्नी सपरिवार भूखमरी के कगार पर पहुँच गये हैं। उक्त प्रकरण में गरीब महिला ने तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया।इस संबंध में फरेन्दा कोतवाल श्याम सुंदर तिवारी ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है ।
फरेंदा तहसील प्रभारी- सतीश कुमार चौरसिया की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News