स्थानीय कलाकारों ने रामलीला मंचन में जीता दर्शकों का दिल
ठूठीबारी(महराजगंज):- ठूठीबारी कोतवाली समीप रामलीला मैदान में दिन सोमवार शाम से श्री श्री दुर्गा मंदिर आदर्श रामलीला समिति के अध्यक्षता में श्रीराम लीला का आयोजन किया गया। जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम लखन लोहिया व विशिष्ठ अतिथि युवा समाजसेवी सतीश निगम ,सजन लाल निगम , बैजनाथ रौनियार , राधेश्याम निगम , आदि द्वारा दिप परज्योल्लित के साथ साथ फीता काटकर रामलीला मंचन का शुभारंभ किया गया ।
रामलीला मंचन के पश्चात ठूठीबारी स्थानीय कलाकरों ने जय हो गणेश , बाबा भोलेनाथ की आरती की गीतों पर रामलीला मंचन में आए हुए भक्त भक्तमय हो कर झूम उठे । जिसमे प्रथम दिन स्थानीय कलाकारों ने नारद मोह प्रसंग का मंचन किया। जिसमे दर्शकों ने रामलीला मंचन सुनने के साथ साथ स्थानीय कलाकारो के द्वारा जय भोलेनाथ व जय हो गणेश समूह नृत्य को देख सभी के दिल को जीत लिया । मंचन के संचालक उमेश चन्द्र पांडेय रहे।रामलीला मंचन में जय श्री राम के नारे से रामलीला में आए भक्त गूँजयवान हो गया । इस दौरान बैजनाथ गुप्त , विशम्भर पाठक ,अतुल रौनियार, राजकुमार रौनियार ,सुशील कुमार गुप्त,प्रवीण कुमार मिश्र, विवेक गुप्ता,राजू मद्धेशिया , दिलीप मद्धेशिया, आशुतोष रौनियार ,सन्तोष भुज, दिनेश रौनियार , बजरंगी निगम, नवरत्न निगम , शिवराम , युवा समाजसेवी सतीश निगम आदि सदस्य व ग्रामीण उपस्थित रहे ।
ठूठीबारी सवांददाता-महेश रौनियार की रिपोर्ट