विज्ञान प्रतियोगिता एंव प्रदर्शनी में झलकी छात्र छात्राओं की वेज्ञानिक सोच , पुरस्कार वितरण का हुआ आयोजन

ठूठीबारी (महराजगंज) :- ठूठीबारी के लक्ष्य कोचिंग सेंटर के अध्यक्षता में  रविवार को विज्ञान प्रतियोगिता एंव प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । जिसमें कार्यक्रम के मुख्यअतिथि सिद्धार्थ तिवारी मुख्य नियंता राजेन्द्र प्रसाद तारा चन्द्र पीजी कालेज व अजित कुमार उर्फ अजय कुमार प्रधान ठूठीबारी रहे । विज्ञान प्रतियोगिता व प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं की वेज्ञानिक सोच उभर पड़ा । मुख्यअतिथि व दर्शकों ने छात्र छात्राओं के द्वारा बनाए गए प्रदर्शनी के को देख प्रशंसा किया । लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम में छात्रों ने बढ़ चढ़ कर विज्ञान प्रतियोगिता व प्रदर्शनी में भाग लिया । छात्राओ द्वारा बनाए गए प्रदर्शनी हॉस्पिटल आकांक्षा वर्मा व उनकी टीम रही । लक्ष्य कोचिंग सेंटर के शिक्षक सुनील कुमार गुप्ता व अब्दुल कादिर ने बताया कि बच्चे इस देश के भविष्य है , शिक्षा के क्षेत्र में छात्र छात्राओं ने जिले का नाम रोशन करते नजर आ रहे है । लक्ष्य की ओर छात्रों को ले जाने में हम सभी शिक्षकों का बेहद प्रयास रहता है । एनर्जी , जल संरक्षक , वालकेनो , एयर पॉल्यूशन, स्मार्ट सिटी, पावर हाउस आदि का दबदबा रहा । जिसमे हॉस्पिटल व पावर हाउस , वालकेनो आदि की प्रदर्शनी ने सभी के मन को मोह लिया । वही जिसमे टॉपर में कक्षा 10 वीं के छात्र शिवम शर्मा को मेडल के साथ साइकिल पुरस्कृत कर उनकी हौसले को बुलंद किया गया । वही दूसरे स्थान ज्योति वर्मा कक्षा 12 वीं मिक्सर मशीन वही तीसरे स्थान पर अर्शी परवीन को पंखा व मेडल के साथ पुरस्कृत किया गया वही आकांक्षा वर्मा , सोनम वर्मा संजना चौधरी आदि 25 विजेताओं को मेडल गिफ्ट के साथ पुरस्कृत कर कार्यक्रम का समापन किया गया । कार्यक्रम के दौरान अजित कुमार उर्फ अजय कुमार प्रधान ठूठीबारी , हरिओम पांडेय , जावेद आलम, ऋषिकेश यादव प्रधान राजाबारी , हॉप एन्ड हेल्प वेलफेयर सोसाइटी व ठूठीबारी विकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष रौनियार , अजय शंकर सिंह साधन सहकारी समिति ठूठीबारी , प्रतीक जोशी , समाजसेवी अतुल रौनियार , पप्पू चौधरी ,सन्तोष चौहान, युवा समाजसेवी सतीश निगम, सुनील चौधरी ,गोलू रौनियार , प्रदीप मिश्र आदि लोग मौजूद रहे ।

ठूठीबारी सवांददाता-महेश रौनियार की रिपोर्ट

Check Also

आरबीएस के टीम के सदस्य कर रहे ओपीडी

🔊 Listen to this महराजगंज:-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में आरबीएसके टीम द्वारा विद्यालय व आंगनबाड़ी …