सिंदुरिया(ब्यूरो)मेहनत कभी बेकार नहीं जाता पर दिशा सही हो, दिल में जूनून हो। जो हिम्मत हारते हैं मंजिल की राह उनसे दूर हो जाती है। क्षमता हर किसी में होती है बस उसे निखारने की जरुरत है। यह बातें भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री एवं कुशीनगर महोत्सव ब्रांड अंबेसडर पाखी हेगड़े ने मिठौरा समाज सेवी प्रमोद गुप्ता के निवास पर कही।पाखी हेगड़े ने कहा कि आज महिलाएं किसी भी मामले में पुरूषों से कम नहीं हैं। पहले खेल के क्षेत्र में पुरुषों की ही बात होती थी, लेकिन आज लड़कियां भी खेल सहित अन्य क्षेत्रों के मैदान में नए नए कारनामे और रिकार्ड्स बना रही हैं। बस जरुरत है उनको एक वाजिब और सुरक्षित मंच की ताकि वे अपनी हुनर को साझा कर सके।उन्होंने आगे कहा कि कुशीनगर की लड़कियों के साथ ही पूरे प्रदेश को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में मैं महिलाओं को प्रेरित करूंगी। यह प्रोग्राम दरअसल महिला सशक्तिकरण के नारे को ही आगे बढ़ाता है। मैं अपनी फिल्मों के माध्यम से भी नारी सम्मान एवं शिक्षा के महत्व को समाज के समक्ष रखने का प्रयास करती हूँ।
कार्यक्रम में सिंदूरिया थानाध्यक्ष रामकृष्ण यादव, ओमप्रकाश गुप्ता, मिठौरा चौकी प्रभारी रमेशचंद्र वरुण, जयंत यादव, देवेंद्र यादव आदि सुरक्षा में तैनात रहे। समाजसेवी प्रमोद कुमार गुप्ता, ग्राम प्रधान मिठौरा विशाल निगम, दुर्गा प्रसाद गुप्त, गिरिजेश गुप्ता, राजेश चौधरी, भोला निगम, विवेक कुमार गुप्त आदि मौजूद रहे।
उप संपादक-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट