भाजपा भगाओ-मंहगाई हटाओ विधानसभा स्तरीय महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा

संतकबीरनगर(ब्यूरो)मेंहदावल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मेहदावल विधानसभा 312 में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष (फिशरमैन कांग्रेस कमेटी) सतीश साहनी (निषाद) के नेतृत्व में भाजपा-भगाओ महंगाई हटाओ विधानसभा स्तरीय महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा आज सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक चला । जिसमें निघुरी,लेदवा, श्रीपाल,पसाई होते हुए राजेडीहा पहुंचे एवं ग्राम प्रधानों को सम्मानित भी किए जहां पर बातचीत में सतीश साहनी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा की भाजपा जनता को गुमराह करने का काम कर रही है जिसका जीता-जागता उदाहरण चुनावी माहोल को देखते हुए टूटी-फूटी सड़कों का शिलान्यास किया जाना एवं डीजल-पेट्रोल के दाम कम करना इसके पहले जब जनता महंगाई से त्राहि-त्राहि कर रही थी तब डीजल-पेट्रोल के दाम कम क्यों नहीं किए । गन्ना किसानों का भुगतान नहीं किया जा रहा है किसान आत्महत्या कर रहे है युवा बेरोजगार हैं । यदि हमारी सरकार आई तो जो वादे प्रियंका गांधी जी ने जनता से की है वे सभी वादों को प्रमुखता से पूरा किए जाएंगे । पदयात्रा में मुख्य रूप से शामिल कन्हैया निषाद, निसार अहमद, जीतन निषाद, रामरूप यादव, मो०अकरम, रामचरन गौड़,महमूद,डॉ ठाकुर, मुन्नीलाल, सुमित्रा देवी, कमलावती देवी,सुहागी, बिंदेश, जितेंद्र, दीपक, आदि लोगों के साथ सैकड़ों लोग पदयात्रा में शामिल रहे।

जिला प्रभारी संतकबीरनगर- राजकपूर गौतम की रिपोर्ट

Check Also

सादगी व शांति के माहौल में मनाएं दीपावली! डीएम

🔊 Listen to this महराजगंज:-दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर शनिवार को निचलौल थाना परिषद …