एस‌एसपी इटावा जय प्रकाश सिंह ने कस्बा लखना में किया पैदल गस्त

इटावा(ब्यूरो)वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा जयप्रकाश सिंह द्वारा कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त, सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ बनाए रखने हेतु स्वयं क्षेत्र में निकल कर पैदल गस्त किया।इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा ने कस्बा लखना स्थित सर्राफा बाजार मैं पैदलगस्त किया गया , गश्त के दौरान एस‌एसपी द्वारा व्यापारियों से बाजार में रहने वाली भीड़ तथा सड़कों पर दुकानदारों द्वारा सामान रखने के कारण यातायात में उत्पन्न होने वाली बाधा एवं उसके निस्तारण के संबंध में भी वार्ता कर आपसी समन्वय से यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने की अपील की गई एवं किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल संबंधित थाना पुलिस एवं उच्चाधिकारियों को सूचित करने हेतु अवगत कराया गया। वहीं इस दौरान बकेवर थानाप्रभारी कार्यवाहक एस एस आई बिनोद कुमार व लखना चौकी प्रभारी दिनेश कुमार सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।

जिला प्रभारी इटावा-विवेक कुमार की रिपोर्ट

Check Also

खबर का हुआ असर तत्काल हटाया गया तिरंगा झंडा 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज) विकास खंड मिठौरा परिसर में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर …