जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्था न सुधरी तो सीएमओ ऑफिस का होगा घेराव- गोपाल यादव

इटावा(ब्यूरो) सिविल लाइन स्थित सपा कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में आज समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने जनपद के स्वास्थ्य विभाग पर आरोप लगाते हुये कहा कि, जनपद में सैकड़ो मौते डेंगू से हो चुकी है और स्वास्थ्य विभाग है कि मौन है। हमारे इटावा के सीएमओ के अनुसार इटावा जनपद में डेंगू का संक्रमण ही नही है लेकिन हालात यह है कि, पूरे जनपद में हर घर मे शायद कोई न कोई डेंगू का मरीज मिल ही जायेगा । मेरा कहना है कि यदि कंट्रोल नही हो रहा है तो लखनऊ से टीमें बुलाइये और सघन जांच कराइये। आपको बता दूं कि, ग्रामीण इलाकों में स्थिति बेहद दयनीय है। चर्चा तो यह भी है कि जो भी निजी अस्पताल शहर में चल रहे है वे कहीं न कहीं स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से ही चल रहे है और जाँच के नाम पर मरीजो के परिजनों से मनमानी कीमत भी वसूल रहे है। जब कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलग से वेक्टर बोर्न विभाग भी बना हुआ है फिर भी स्थिति गम्भीर है। जब से यूपी में यह भाजपा सरकार आई है तब से स्वास्थ्य विभाग का बुरा हाल है। इस समय इटावा का स्वास्थ्य विभाग सिर्फ आंकड़ो की बाजीगरी ही कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग का कोई जाँच कैम्प कहीं नही नही लगा है । हम हर गाँव से डेंगू का डाटा भी निकलवा लेंगे और तब और यदि कोई निर्णय न लिया गया तो समाजवादी पार्टी अब सीएमओ ऑफिस का घेराव करेगी। जनपद में निजी अस्पतालों व निजी पैथोलॉजी लैबों को लाभ पहुंचाने के लिये ही स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत चल रही है। अब मुख्यमंत्री के न तो कोई परिवार है न ही बच्चे तो वे इस मुसीबत में जनता का दर्द भी क्या समझेंगे। प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से अमित सोनी भूपेंद्र दिवाकर उत्तम सिंह, लीलावती राठौर व अन्य समाजवादी नेता मौजूद रहे।

जिला प्रभारी इटावा-विवेक कुमार की रिपोर्ट

Check Also

बजाज सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 सीसी का उद्घाटन

🔊 Listen to this महराजगंज:-जायसवाल मोटर्स निचलौल शोरूम में वर्ल्ड की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम …