आपसी सहयोग और शांतिपुर्ण ढंग से निचलौल में मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन नबी

निचलौल(महाराजगंज) निचलौल थाने के अंतर्गत निचलौल कस्बे में आपसी सहयोग और शांतिपूर्ण ढंग से धूम-धाम से मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी इस कार्यक्रम में बहुजन समाज पार्टी के 317 सिसवा विधानसभा अध्यक्ष सोनू गौतम, आम आदमी पार्टी के 317 सिसवा विधानसभा अध्यक्ष जाहिद अली, कांग्रेस पार्टी के विनोद यादव के साथ-साथ, आदर्श नगर पंचायत के चेयरमैन विश्वनाथ मद्धेशिया तथा निचलौल मदरसे के प्राचार्य अनवार अहमद खान और मोहम्मद अफजल अजीजी के साथ-साथ समस्त स्टाफ ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान प्रदान किया तथा निचलौल थाना के थाना प्रभारी सुनील राय के साथ-साथ उप निरीक्षक मदन मोहन मिश्रा, उपनिरीक्षक जितेंद्र यादव उपनिरीक्षक गेना यादव, उप निरीक्षक अरुण कुमार तथा हेड कांस्टेबल T.P. सिंह के साथ-साथ थाना निचलौल के लगभग समस्त स्टाफ ने कार्यक्रम को सफल बनाने तथा शांति व्यवस्था बनाने में अपना योगदान प्रदान किये।

निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट
|

Check Also

निजी अस्पतालों की ओर धकेली जा रहीं गर्भवती महिलाएँ

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निचलौल में गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल में …