Breaking News

20 हजार का इनामी फरार अपराधी ठूठीबारी में गिरफ्तार

कई थाने में भी दर्ज है अनेक मामलें

ठूठीबारी(महराजगंज)चौक थाना क्षेत्र से पुलिस कस्टडी से 11 माह पहले फरार मुजरिम को ठूठीबारी पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले में तत्कालीन चौक थानाध्यक्ष समेत कई पुलिस कर्मी लाइन हाजिर कर दिए गए थे। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए 20 हजार का पुरस्कार घोषित किया गया था।निचलौल सीओ डीके उपाध्याय ने बताया कि रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि 11 महीने से चौक थाने से फरार चल 20 हजार का इनामी आरोपित मुसम्मी राजमन ठूठीबारी के मरचहवां बंधा तिराहे पर मादक पदार्थ व असलहा लेकर प्रवेश किया है। इस पर सीओ के नेतृत्व में प्रभारी कोतवाल संजय दूबे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर घेराबंदी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसकी पहचान मोस्समी राजमन चौहान निवासी हरखपुरा थाना बेलाटारी जिला नवलपरासी नेपाल के रूप में हुई। आरोपित की तलाशी पर उसके पास से एक किलो 500 ग्राम चरस, एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। उसे 3/25 आर्म्स एक्ट व 8/20/23 एनडीपीएस एक्ट के तहत न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम थानाध्यक्ष संजय दुबे , उप निरीक्षक अरुण कुमार दुबे , उप निरीक्षक नीरज राय , हेड कांस्टेबल सुनील यादव ,प्रभाकर सिंह , विक्रम बहादुर सिंह , हेड कांस्टेबल धीरेंद्र कुमार राव , कांस्टेबल देवेंद्र खरवार , कांस्टेबल शिवम मिश्रा आदि थाना ठूठीबारी मय टीम मौजूद रही ।

ठूठीबारी संवाददाता – महेश रौनियार रिपोर्ट

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …