भिटौली(महाराजगंज):-प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को पिजी.कालेज विद्यालय परिसर में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम को जागरूकता शिविर आयोजित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को पीजी.कालेज विद्यालय परिसर में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खादी ग्राम उद्योग एडिटर बलराम, सेंट्रल बैंक के ADL त्रिपाठी , ने गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। आयोजित शिविर में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम पर उपस्थित अधिकारियों ने विस्तारपूर्वक जानकारियां दी।पिजी.कालजे के प्राचार्य अजय कुमार मिश्र ने इस योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह शिक्षित बेरोजगारों के लिए काफी उपयोगी है। उन्होंने अपने स्तर से इसका प्रचार-प्रसार जोर- शोर से करवाकर रोजगार दिलवाने का सार्थक पहल करने की वचनबद्धता दुहराई।
इसीलिए प्रशिक्षण पाकर लोग छोटा-छोटा उद्योग लगाकर रोजगार की शुरुआत कर सकते हैं।उन्होंने इसके प्रचार- प्रसार में जीविका दीदियों की अहम भूमिका बताते हुए कहा कि जीवन में खुशहाली लाने के लिए लोगों को रोजगार से जुड़ने की आवश्यकता है। इसके लिए उन्होंने इच्छाशक्ति की सख्त जरूरत बताई। जिला समन्वयक अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार का एक महत्वपूर्ण निर्णय है। जिसे प्रधानमंत्री रोजगार योजना और ग्रामीण रोजगार सृजन योजना का विलय कर तैयार किया गया है। इस योजना अंतर्गत अधिक से अधिक 25 लाख रुपए तक का ऋण सुविधा का लाभ सीजीटीएमएसई के तहत लिया जा सकता है।
भिटौली संवाददाता- सत्येन्द्र यादव की रिपोर्ट