जिला कार्यकारिणी की बैठक में हुई पत्रकार हितों पर चर्चा
निचलौल(महराजगंज)स्थानीय बतहसील सभागार निचलौल में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला इकाई महराजगंज कार्यकारिणी की एक बैठक जिलाध्यक्ष अजय कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में हुई। इसमें पत्रकार हितों व पत्रकारिता के सरोकारों पर चर्चा की गयी। पत्रकारों के हित में मुख्यमंत्री के नाम संबोधित आठ सूत्री एक ज्ञापन एसडीएम प्रमोद कुमार को सौंपा गया।बतौर मुख्य अतिथि ग्रापए के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओम प्रकाश द्विवेदी ने पत्रकार व पत्रकारिता के विन्दुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज जहां पत्रकारिता की भूमिका महत्वपूर्ण हुई है। वहीं चुनौतियां तथा सामाजिक व व्यावसायिक जिम्मेदारियां भी बढ़ गयीं हैं। निष्पक्ष व रचनात्मक पत्रकारिता ही चुनौतियों से पार पाने में सक्षम है। विशिष्ट अतिथि प्रांत प्रतिनिधि डा. प्रभुनाथ गुप्त ने भी पत्रकारिता के मानदण्डों व भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किये। कुशीनगर जिला सह प्रभारी सुमन्त दूबे ने सैद्धान्तिक व व्यवहारिक पत्रकारिता की बात करते हुए मजबूत संगठन के महत्व को समझाया। जिलाध्यक्ष श्री जायसवाल ने जिले में संगठन के विस्तार, मजबूती व महत्व को रेखांकित कर पत्रकारों की अहम भूमिका में सरलता, सहजता, निष्पक्षता, राष्ट्रीयता व सामाजिक दायित्वों का बोध कराते हुए पत्रकार हितों के मुद्दे पर सबके साथ खड़े रहने की बात कही। सभी वक्ताओं ने जिले में ग्रापए को मजबूत कर पत्रकारों को एकजुट रहने पर जोर दिया। इस दौरान अतिथियों का स्वागत बैज व अंगवस्त्र भेंट कर किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन जिला महासचिव रवि प्रताप सिंह ने स्वागत भाषण के साथ किया। एसडीएम को सौंपे गये ज्ञापन में जनपद स्तर पर पत्रकार सहायता व सुरक्षा कोष की स्थापना, ई-श्रम पोर्टल पर पात्र पत्रकारों का पंजीकरण, जनपद व तहसील स्तर पर पत्रकार कक्ष का आवंटन, प्राथमिकता के साथ पत्रकारों की समस्याओं का निस्तारण, जिला एवं अन्य अस्पतालों में पत्रकारों के लिए विशेष सुविधा, जिले के टोल प्लाजा पर पत्रकारों को टोल टैक्स फ्री की सुविधा, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के पटल पर पत्रकारों की सूची मोबाइल नम्बर के साथ उपलब्ध रखने, जनपद एवं तहसील स्तर पर वर्ष में एक बार पत्रकार व प्रशासन के बीच समन्वय बैठक किये जाने की मांग शामिल रही। इस अवसर परपुनीत मिश्र, मनोज कुमार राय, प्रदीप गौंड़, अरुण कुमार सिंह, अरुण वर्मा, अरुणेश गुप्त, धर्मेंद्र गुप्ता, आशुतोष रौनियार, आकाश निगम, देवेंद्र भारती व विजय पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
तहसील प्रभारी निचलौल – विजय
पाण्डेय की रिपोर्ट