बृजमनगंज(महाराजगंज) विकास खंड बृजमनगंज अंतर्गत ग्रामसभा गोपालपुर मे मनरेगा के रिकार्ड गवाह है कि एक महिला पहले स्वर्गवासी हुई। लेकिन फिर भी उसने गांव मास्टर रोल में आकर मनरेगा का भुगतान प्राप्त किया। अब तो जांच में ही साफ हो पाएगा कि भुगतान के लिए कैसे फर्जीवाड़ा किया गया।मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुर के टोला महाव में मनरेगा में मृत महिला के नाम पर मजदूरी कराने की शिकायत ग्राम सभा के मैनुद्दीन ने उच्च अधिकारियो से किया है। शिकायतकर्ता के अनुसार ज्ञात हो महिला की मौत मार्च माह में चुनाव के दौरान हो गयी थी ,अब उसी मृत महिला के नाम पर मई जून माह में मनरेगा में मजदूरी दिखा कर फर्जी तरीके से उसके खाते में पैसा भेज भुगतान करा दिया गया है। उक्त मामला तूल पकड़ता देख ग्राम प्रधान पूनम देवी,प्रतिनिधि दयाशंकर यादव , सचिव रामपाल यादव व पंचायत मित्र ने कूटरचित तरीके से मार्च में मरी महिला को जून में मृत दिखाकर डैमेज कंट्रोल में लग गए है वही गांव वालों का कहना है कि इंद्रावती की मौत चुनाव के दौरान ही हुई थी ,इंद्रावती की मौत का प्रमाण पत्र जून में जारी करने के बाद एक सप्ताह पहले ग्राम प्रधान व सचिव रामपाल यादव गांव में आकर एक कागज पर हस्ताक्षर करा लिए ,लोगो ने पूछा क्या है तो बताये की इंद्रावती के मृत होने का गवाही है। अब बड़ा सवाल यह है कि अगर इंद्रावती का मृत प्रमाण पत्र जून में जारी होता है और उसके मौत की जांच पड़ताल सितंबर में क्यो, मामला तूल पकड़ते ही जिम्मेदारों की सांसे अटक गयी है और वह मैनेज के खेल में जुट गए है। इस संबंध में बीडीओ बृजमनगंज स्वेता मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है आगे जांच टीम गठित कर जांच पड़ताल कराया जाएगा और नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
बृजमनगंज से अनिल पासवान की रिपोर्ट