भारत बंद पर आम आदमी पार्टी के कार्यकाताओ ने किया प्रदर्शन

निचलौल(महराजगंज)किसान मोर्चा के तत्वधान में भारत बंद का आह्वान किया गया था जिसके समर्थन में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के सिसवा विधान सभा अध्यक्ष जाहिद अली के नेतृत् व में निचलौल तहसील पर प्रदर्शन किया और किसानों के समर्थन में नारे लगाए गए और मांग किया गया कि तीनों कृषि काला कानून वापस लेने न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देने और आंदोलन में शहीद किसानों के परिवारो को नौकरी तथा मुआबजा देने किसानों पर दर्ज फर्जी मुकदमे वापस लेने किसानों को प्रताड़ित करने वाले दोसी पुलिसकर्मियों व अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग को लेकर और भारत बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे प्रदर्शन में खुरशेद मालिक, राधेश्याम यादव, हरेंद्र सिंह व शैलेश संभु गुप्ता जुल्फिकार, आशिक, विजय ऋषिकेश तिवारी, तबरेज आज़म आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

निचलौल तहसील प्रभारी – विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

सड़क हादसे में बागापार के एक युवक की मौत, तीन घायल

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नदुआ बाजार स्थित …