चौक(महराजगंज)चौक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बेलभरिया के सोइया टोले की एक 25 वर्षीय युवती की सोमवार की रात में लटकता हुआ शव मिला। सुबह मृतिका के पति ससुर एवं ने आनन फानन में गांव के बाहर लाश जलाने के लिए चिता तैयार कर दिया लेकिन मृतिका के पिता ने पुलिस के साथ आकर लाश को जलाने से रोक दिया और चिता से लाश को बाहर निकाल दिया। मृतिका उषा की शादी सोनू से 5 वर्ष पूर्व बेलभरिया गांव में हुई थी। मृतिका के पिता शिवचरन नें आरोप लगाया है कि उसका दामाद सोनू से अक्सर झगड़ा और मारपीट होता रहता था। दामाद पर दहेज मांगने का भी आरोप लगाया। सोमवार को रात में दोनों में कहा सुनी हुई और सोनू नें उसकी बेटी का हत्या कर दिया। मृतिका के पिता नें आगे बताया कि मृत्यु की सूचना आरोपितों ने उसे नहीं दिया और जल्दी बाजी में शव को जलाने के लिए श्मशान घाट पहुच गए और चिता सजा दिया। मृतिका के पिता नें चौक पुलिस से मामले की गम्भीरता से जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाही की मांग किया है। इस मामले में थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतिका के पति, ससुर और सास को पुलिस नें हिरासत में ले लिया है मामले की जांच कर कार्रवाही की करेगी।
चौक सवांददाता-रईस आलम की रिपोर्ट