डीएम एसपी ने किया निरीक्षण

चौक(महराजगंज)स्थानीय नगर पंचायत चौक में मुख्य मंत्री और रक्षा मंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियां के संदर्भ में मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के साथ विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने दिग्विजय नाथ डिग्री कॉलेज गुरु गोरक्षनाथ मंदिर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र चौक छावनी परिषद सभा स्थल हेलीपैड समेत सड़कों की साफ-सफाई का निरीक्षण किया जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया की कार्यक्रम से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली जाए सभी जगहों पर साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखें जिलाधिकारी ने सभा स्थल व हेलीपैड पर चल रहे कार्यों को भी देखा और जरूरी निर्देश भी दिए इस माह के अंत में प्रस्तावित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री व रक्षा मंत्री शिरकत करेंगे निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट साईं तेजा सीलम क्षेत्राधिकारी निचलौल डीके उपाध्याय,थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार,उप निरक्षक भारत भूषण,पंकज कुमार पाल,नुरूलहोदा,मोहन शर्मा,ज्ञानेंद्र त्रिपाठी अन्य लोग मौजूद रहे।

चौक संवाददाता-रईश आलम की रिपोर्ट

Check Also

🔊 Listen to this अवैध कब्जे की कोशिश: टैक्स बाबू अवधेश कुमार पर भूमिधरी जमीन …