Breaking News

मेला कमेटी का ऐलान शासन के शासनादेश को कर दिया फेल

मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के आदेशों की अवहेलना करके लगाया जा रहा मेला

लखीमपुर-खीरी(ब्यूरो)थाना गोला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत ताजपुर में लगने वाले चहल्लुम मेले में मेला कमेटी के द्वारा मेले का ऐलान कर दिया गया है, और भारी मात्रा में दुकानों और मेला दर्शकों को आमंत्रण किया गया है। जबकि इतनी भयंकर महामारी कोरोना से पूरा देश जूझ रहा है। वही ताजपुर की मेला कमेटी को इस बात की जरा सी भी परवाह नहीं है। एक तरफ प्रशासन करोड़ों रुपए फ्री खाद्यान्न के रूप में खर्च कर रही है, और फ्री वैक्सीन के द्वारा लोगों को बचाया जा रहा है। मगर ऐसे ही मेला कमेटी के द्वारा सारी शासनादेश की गाइडलाइने फेल होती दिखाई दे रही हैं। कुछ दिन पहले इसी गोला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत भुड़वारा में हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे,और अब ताजपुर में फिर से मेला लगने जा रहा है। जबकि सभी मेला, जुलूस, रैली पर रोक लगाई जा चुकी है। मगर यह लोग अपनी सोच नहीं बदल सकते, इससे पहले भुड़वारा में चहल्लुम का मेला लगा जिसमें पूरे 2 दिन भीड़ लगी रही, जिसको देखने वाला कोई नहीं था, आखिर या प्रशासन क्या करना चाहता है, किस के आदेशों से यह मेला लगाए जा रहे हैं। जबकि सावन महीने में कांवर यात्रा रोक दी गई और ईद और ताजिया के त्योहारों को रोक दिया गया फिर अब यह चेहल्लुम का मेला इतनी धूमधाम से क्यों लगाया जा रहा है। एक तरफ तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है दूसरी तरफ मेले भी लगाए जा रहे हैं, तो तीसरी लहर पर रोक कैसे लगाई जा सकती है। इन मेला कमेटियों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक यह लोग नहीं सुधरेंगे, क्योंकि इससे पूरे समाज को खतरा है।

जिला प्रभारी लखीमपुर खीरी-आशिष वर्मा की रिपोर्ट

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …