एक हफ्ते से अंधेरे मे डूबा है गांव कोटखेरवा।

गोला गोकर्णनाथ (खीरी)बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणो ने किया की नारेबाजी। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के आदेशों को दरकिनार कर विद्युत विभाग के आला अधिकारी नहीं सुन रहे हैं, ग्रामीणो की फरियाद वही गांव निवासी धरना प्रदर्शन आदि करने को विवश हैं।
मालूम हो कि इस सुवे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने उत्तर प्रदेश के सभी बिजली कर्मचारियों को एवं उच्च अधिकारियों को अति शीघ्र ही जर्जर लाइन व्यवस्था को शुद्ध कर नवीनीकरण कराये जाने के लिए आदेश जारी किया था। वही किसी भी कंडीशन में शाम 6:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक किसी भी बिना कारण बिजली की सप्लाई बाधित न करने के निर्देश दिए थे। लेकिन जिला लखीमपुर खीरी के गोला विद्युत उपखंड के एसडीओ व जेई कानो मे तेल डाले हुये वैठे है, इनकी लापरवाही के चलते गोला उप केन्द्र से लगभग चार किलोमीटर की दूरी पर बसा गांव एक हफ्ते से अंधेरे से जूझ रहा है, ,लेकिन कोई विजली विभाग का कर्मचारी अभी तक गांव मे देखने तक नही आया है ।
पिछले मंगलवार को गोला क्षेत्र में आई तेज आंधी तूफान से जगह-जगह बिजली के खंभे तारा क्षतिग्रस्त हो गए थे, लेकिन उनको अति शीघ्र ही ठीक कर बिजली सप्लाई चालू कर दी गई थी लेकिन वही ग्राम कोखेरवा में लगभग 1 सप्ताह होने को है अभी तक बिजली सप्लाई नहीं की गई है, वहीं बिजली आने के चलते 25 केवी का एक खंभा टूट कर गिर गया था, जिससे ग्राम कोटखेरवा में पूरे गांव की बिजली सप्लाई बाधित हो गई थी, वही गांव निवासी धान्नेद्र मोहन तिवारी, योगेंद्र मोहन तिवारी, कैप्टन तिवारी, अतुल अवस्थी, सूरज मौर्य, अशोक कुमार, आपू अवस्थी, दीपू वर्मा, दिनेश अवस्थी, पंकज अवस्थी, भूरे अवस्थी, लाल अवस्थी, मनोज कुमार अवस्थी,पंकज भारती,आजाद भार्गव, विकास सिह,महेश सिह,सहित लगभग एक दर्जन से अधिक ग्रामीणो ने विद्युत विभाग के खिलाफ नारे बाजी की है और कहा है कि यदि 24 घंटे के अंदर बिजली व्यवस्था की आपूर्ति नहीं की गई तो वह अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को विवश होंगे।

जिला प्रभारी लखीमपुर खीरी-आशिष वर्मा की रिपोर्ट

Check Also

आरबीएस के टीम के सदस्य कर रहे ओपीडी

🔊 Listen to this महराजगंज:-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में आरबीएसके टीम द्वारा विद्यालय व आंगनबाड़ी …