निचलौल(महराजगंज)महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना निचलौल ब्लाक में पूरी तरह संवेदनहीनता की भेंट चढ़ गई है। तमाम विभागीय नियम कानून व प्रतिबंधों के बावजूद ताक पर रखकर निचलौल ब्लाक में खुला खेल किया जा रहा है। इसका आलम यह है कि निचलौल ब्लाक बकुलडीहा गांव में लगभग 200 मीटर बन रही कच्ची बांध कार्य मे जाब कार्डधारकों के बजाए नाबालिक बच्चों से लिया जा रहा है।कार्य निचलौल ब्लाक के पश्चिमी छोर पर स्थित ग्राम पंचायत बकुलडीहा मे पूरा कार्य गांव के जाब कार्ड धारकों से न कराकर इधर उधर के नाबालिक बच्चों से कराया जा रहा है। जिज्ञासा भारत न्यूज़ ने कार्य कर रहे बच्चों की तस्वीर कैमरे में कैद की। इस बाबत जब गांव की रोजगार सेवक से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरा तबियत खराब है प्रधान व सचिव मिलकर करा रहे। जिन बच्चों के हाथों में कॉपी और कलम होनी चाहिए उन बच्चों से मनरेगा में कार्य करवा रहे हैं प्रधान, बच्चों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे ग्राम प्रधान करवा रहे हैं मजदूरी।
निचलौल तहसील प्रभारी -विजय पाण्डेय की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News