बच्चों के सर से उठा पिता का- हाथ
आर्थिक तंगी से जूझ रहा परिवार
सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खण्ड मिठौरा के ग्राम पंचायत-बरवां सोनिया के ग्राम रोजगार सेवक अशोक कुमार पिछले कुछ दिनों से बिमार चल रहे थे।उनका आंत फट गया था। गोरखपुर मेडिकल कालेज में आपरेशन हुआ था लेकिन एक सप्ताह से होश मे नहीं आये। बुधवार को 1.30 बजे दिन में डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पत्नी के ऊपर मानो पहाड़ सा टूट गया। पति की मौत पर पत्नी (मणिमाला )25 वर्ष का रोते -रोते बूरा हाल है। दो छोटे-छोटे बच्चे हैं बडा बेटा चंचल 7 वर्ष, बेटी खुश्बू 5 वर्ष सूचना मिलते ही विकास खंड परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी। कल उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
उप संपादक-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट